मुजफ्फरनगर: शहीद भगत सिंह की जयंती के मौके पर उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर के शुक्रताल पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि हमारे जवानों ने सीमा पर कुछ किया है. अगले कुछ दिनों में आपको पता चलेगा. राजनाथ सिंह ने कहा कि आज़ाद भारत को एक सशक्त, स्वाभिमानी और नए भारत के रूप में विकसित करने के लिए हम सब कृतसंकल्पित हैं.

कुछ दिनों में आपको पता चलेगा- राजनाथ

राजनाथ सिंह ने कहा, ‘’अभी हाल ही में हमारे जवान के साथ पाकिस्तान ने कुछ गलत किया था. हमारे जवानों ने सीमा पर कुछ किया है. कुछ लोगों को इसकी जानकारी है. अगले कुछ दिनों में आपको पता चलेगा.’’



पाकिस्तान पर हमला करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा, ‘’हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दृढ़ इच्छा शक्ति का परिचय दिया है. जिसके बाद हमारे जवानों ने करिश्मा कर दिखाया और पाकिस्तान की धरती पर आतंकियों का सफाया करने में हमारे जवानों ने कामयाबी हासिल की. इसे सर्जिकल स्ट्राइक कहते हैं.’’

कार्रवाई के बावजूद अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान

राजनाथ सिंह ने कहा, ‘’भारतीय सेना की तरफ से की गई कार्रवाई के बावजूद पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. हमारे बीएसफ जवान के साथ बदतमीजी हुई थी. मैंने बीएसएफ के अपने जवानों से कहा है कि पड़ोसी देश है. पहली गोली मत चलना, लेकिन अगर उधर से एक गोली चले तो फिर अपनी गोली मत गिनना.’’

वहीं इंडो चाईना बॉडर पर चीन को चेताते हुए राजनाथ सिंह ने कहा की मैंने जवानों से पूछा की इंडो-चाईना बॉडर पर क्या होता है? उन्होंने बताया कि उधर से लोग आते हैं और फेस अप होता है. वो लोग भी हथियार नहीं निकालते हैं. हम लोग भी हथियार नहीं निकालते. फिर एक दूसरे को धक्का मुक्की करते हैं और फिर वो वापस चले जाते हैं.’’ राजनाथ ने कहा, ‘’आप कल्पना करिए कि ये वो ही चीन है, जिसने कभी भारत के ऊपर हमला किया था.’’

राजनाथ ने कहा, ‘’अब भारत-चाईना के बॉडर पर सिर्फ धक्का मुक्की होती है. और एक दूसरे को थैंक्यू बोलकर चले जाते हैं. इसका मतलब ये है कि भारत अब एक कमजोर देश नहीं रहा. बल्कि अब भारत भी दुनिया का एक ताकतवर देश बन गया है.’’

वीडियो देखें-

यह भी पढ़ें-

भीमा कोरेगांव: अमित शाह का राहुल पर वार, बोले- कांग्रेस भारत के टुकड़े गैंग का समर्थन करती है

स्मृति ईरानी बोलीं- मौसमी शिवभक्त हैं राहुल गांधी, सरदार पटेल का अपमान किया

सबरीमाला मंदिर में महिलाओं की एंट्री का चौतरफा स्वागत, मंदिर प्रशासन नाराज

20 साल तक शरद पवार के नजदीकी रहे तारिक अनवर ने NCP छोड़ी, दोबारा थाम सकते हैं कांग्रेस का हाथ